Punjab news in hindi : पंजाब पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने पाकिस्तान के आतंकवादी हरविंदर रिंदा द्वारा रची गई एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए गुरदासपुर के एक वन क्षेत्र से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। हथियारों की खेप पहुंचाने में शामिल रिंदा के गुर्गों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, एक खुफिया अभियान में गैंगस्टर रोधी कार्यबल (AGTF), पंजाब ने पाकिस्तान में स्थित और पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक ऑपरेटिव हरविंदर रिंदा द्वारा रची गई एक बड़ी आतंकी साजिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया।
डीजीपी ने कहा कि खुफिया सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए एजीटीएफ की टीमों ने गुरदासपुर के एक वन क्षेत्र से आतंकवादी सामग्री का एक बड़ा जखीरा बरामद किया और इससे पहले कि यह हरविंदर रिंदा के सहयोगियों तक पहुंच पाता इसे अपने कब्जे में ले लिया। इसमें 2 एके-47 राइफलें, 16 कारतूस, 2 मैगजीन और 2 पी-86 हथगोले शामिल हैं।