समाचार चैनल सीबीएस न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार वह खरगोश यात्रा के बाद शिकागो के ओ’हारे हवाई अड्डे पर पालतू कुत्तों लिए बनाए गए एक बाड़े में मृत पाया गया। वहां से उसे कंसास सिटी के लिए एक दूसरे विमान पर रखा जाना था, जहां उसे उसके नए मालिक अपने कब्जे में लेने वाले थे।
खबर में कहा गया है कि इस जंतु के मालिक मई में एयरलाइन से उसकी खरीद, परिवहन और भविष्य की आय के आधार पर 2,300 डॉलर यानी करीब डेढ़ लाख रुपए का मुआवजा मांग रहे थे। (भाषा)