जब राष्‍ट्रपति ने लिफ्ट के लिए रोक दी कार...

मोंटेविडियो। घर जाने के लिए लिफ्‍ट मांगने वाले गेरहाल्ड अकोस्टा की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब उनके इशारे पर उरुग्वे के राष्ट्रपति होजे मुहिका ने कार रोक दी। 
 
उरुग्वे के पेपर मिल प्लांट में काम करने वाले अकोस्टा जब काम के बाद घर जाने के लिए लिफ्ट खोज रहे थे, तब उनके साथ यह दिलचस्प वाकया हुआ।
 
अकोस्टा ने फेसबुक पर लिखा कि जब वह लिफ्ट मांग रहे थे तो बहुत सी कारें उनके आगे से गुजरती गईं। फिर सरकारी नंबर वाली एक एसयूवी आकर रुकी। वह दौड़कर कार तक पहुंचे और अंदर जा बैठे। बैठने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि कार में उरुग्वे के राष्ट्रपति होजे मुहिका और उनकी पत्नी थे।
 
अकोस्टा ने एल ऑब्जरवाडोर अखबार को बताया, 'मैं उस महिला को पहचानता था। वह लूसिया थीं और उनके साथ उनका कुत्ता मैनुअल था। उनके साथ पेपे (होजे) बैठे थे। मुझे यकीन नहीं हो रहा था। राष्ट्रपति मुझे लिफ्ट दे रहे थे।'
 
वैसे, ऐसा करने के बाद होजे या लूसिया ने ट्वीट करके दुनिया को इस घटना की कोई जानकारी नहीं दी।
 
उरुग्वे के राष्ट्रपति अपनी सादगी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। उन्हें दुनिया के सबसे गरीब राष्ट्रपति के रूप में लोकप्रियता हासिल है क्योंकि वह अपनी सैलरी का 90 फीसदी हिस्सा चैरिटी में दे देते हैं।
 
एल ऑब्जरवाडोर के मुताबिक राष्ट्रपति और उनकी पत्नी घर जा रहे थे, तब रास्ते में उन्होंने अकोस्टा को लिफ्ट दी।
 
होजे लोगों के प्रति अपने इस अद्भुत व्यवहार की मिसालें पहले भी देते रहे हैं। पिछले साल नवंबर में वह एक इंटरव्यू दे रहे थे, तब उन्होंने एक जरूरतमंद को पैसे देने के लिए इंटरव्यू रोक दिया था।
 
होजे कहते हैं कि मुझे जितने पैसे मिल रहे हैं, उसमें मैं खुश हूं और बड़े आराम से रहता हूं क्योंकि इस देश के बहुत सारे लोग इतने ही पैसे में आराम से रहते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें