चीनी राजदूत कुई तियानकाई ने वाशिंगटन में दूतावास में कहा कि इससे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अप्रैल में फ्लोरिडा शिखर सम्मेलन की भावना पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा। उन्होंने कहा, 'और ये सभी कार्य - चीनी कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंध और विशेष रूप से ताईवान से हथियारों की बिक्री से निश्चित रूप से दोनों पक्षों के बीच परस्पर विश्वास को कमजोर करेगा।'
उल्लेखनीय है कि वन चाइना पॉलिसी का मतलब उस नीति से है, जिसके मुताबिक़ 'चीन' नाम का एक ही राष्ट्र है और ताइवान अलग देश नहीं, बल्कि उसका प्रांत है।