चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रेन ग्यूकियांग ने मासिक समाचार सम्मेलन में कहा, 'दक्षिण चीन सागर में अमेरिका के सैन्य विमान की उकसावे वाली गतिविधियों के बारे में हमारा यह कहना है कि हम इनके पूरी तरह विरोध में हैं और इस मुद्दे से सख्ती से निबटने के लिए हम आवश्यक कदम उठाते रहेंगे।'
रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण दक्षिण चीन सागर के एक बड़े हिस्से पर चीन अपना दावा जताता है। उसने यहां कई द्वीप बनाए हैं और उन पर सैन्य सुविधाएं जुटा ली हैं। इस जलक्षेत्र पर ब्रुनेई, मलेशिया, फिलीपीन, ताईवान और वियतनाम भी दावा जताते हैं।