Tahawwur Rana : 26/11 के आरोपी और पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी राणा के भारत प्रत्यर्पण पर अमेरिका की अदालत ने रोक लगा दी। अदालत ने इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन की अपील भी खारिज कर दी। राणा पर मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले में शामिल होने के मामले में भारत में मुकदमे चल रहा है।
न्यायाधीश ने लिखा कि भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध का अनुपालन मूल्यवान है, लेकिन राणा के प्रत्यर्पण की कार्यवाही तीन साल से अधिक समय से जारी है, जिससे पता चलता है कि इस प्रक्रिया में अब तक कोई जल्दबाजी नहीं की गई है।