file photo
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भयानक हादसा हो गया है। यहां पंजाब प्रांत में फ्यूल टैंक लेकर जा रही पिकअप वैन यात्री बस से टकरा गई, जिसके चलते बस में भीषण आग लग गई और महिलाओं व बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बस कराची से इस्लामाबाद जा रही थी। बस में करीब 40 लोग सवार थे। रविवार सुबह साढ़े चार बजे लाहौर से करीब 140 किलोमीटर दूर फैसलाबाद मोटरवे के पिंडी भट्टियन खंड पर बस की वैन से टक्कर हो गई।