रैंक ने अफगानिस्तान, ताइवान, यूनान एवं मॉरीशस में अपनी सेवाएं दी है। वह दूतावास में दूसरे नंबर के शीर्ष अधिकारी थे। वह चीन में ट्रंप के नए राजदूत एवं आयोवा के पूर्व राज्यपाल टेरी ब्रैनस्टैड के आने तक प्रभारी थे। ब्रैनस्टैड के नाम की पुष्टि सीनेट ने पिछले महीने की थी। (भाषा)