चीन में अमेरिकी दूत ने दिया इस्तीफा

Webdunia
मंगलवार, 6 जून 2017 (13:26 IST)
वाशिंगटन। चीन स्थित अमेरिकी दूतावास में शीर्ष राजनयिक डेविड रैंक ने अपने सहकर्मियों को यह बताते हुए अचानक इस्तीफा दे दिया कि वह ट्रंप की प्रशासन नीति के साथ असहमति के चलते विदेश सेवा छोड़ रहे हैं।
 
विदेश विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने दूतावास के कर्मियों की एक टाउन हॉल बैठक में कल अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की और पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के पीछे हटने संबंधी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्णय को इसका कारण बताया।
 
विभाग ने रैंक की सेवानिवृत्ति की पुष्टि करते हुए कहा कि यह निजी फैसला है लेकिन उसने उनके पद छोड़ने के कारण के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी।
 
रैंक ने अफगानिस्तान, ताइवान, यूनान एवं मॉरीशस में अपनी सेवाएं दी है। वह दूतावास में दूसरे नंबर के शीर्ष अधिकारी थे। वह चीन में ट्रंप के नए राजदूत एवं आयोवा के पूर्व राज्यपाल टेरी ब्रैनस्टैड के आने तक प्रभारी थे। ब्रैनस्टैड के नाम की पुष्टि सीनेट ने पिछले महीने की थी। (भाषा) 
अगला लेख