वर्ष 1997 से ही अमेरिकी अंतरिक्षयात्री टेक्सास कानून के तहत अंतरिक्ष से मतदान करते आए हैं। अधिकतर अंतरिक्षयात्री ह्यूस्टन क्षेत्र में रहते हैं, जहां नासा का मिशन कंट्रोल और जॉनसन स्पेस सेंटर स्थित है।
कैसे डलता है अंतरिक्ष से वोट : यह भी जान लिजिए कि आईएसएस से वोट देने की परंपरा काफी पुरानी है। अमेरिका के ह्यूस्टन में ही नासा का मिशन कंट्रोल सेंटर जॉनसन स्पेस सेंटर भी है। वहां से ईमेल, इलेक्ट्रानिक बैलेट के जरिए मतदान करने की सुविधा है। इसके लिए ग्लेवस्टॉन कंट्री क्लर्क ऑफिस को नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर की तरफ से एक ईमेल भेजा जाता है और वोटिंग की जानकारी दी जाती है। बाद में मिशन कंट्रोल सेंटर से ही एक ईमेल आईएसएस को भेजा जाता है। शेेन इसी सुविधा के माध्यम से अपना वोट आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए डाला।