हिलेरी के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है : ट्रंप

शनिवार, 30 जुलाई 2016 (17:01 IST)
वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी से अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के भाषण को औसत बताते हुए कहा है कि उन्होंने हिलेरी के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है और अब वह 'श्रीमान् भले इंसान' नहीं बने रहेंगे।
 
कोलोराडो में आयोजित एक चुनावी रैली में ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा, 'यह दिलचस्प है, हर वक्त मैं उनका जिक्र करता हूं, उन्हें देखकर हर कोई चीखता-चिल्लाता है और क्या आप जानते हैं कि मैं भला बना रहा? लेकिन, कल रात के उस प्रदर्शन के बाद अब मैं बिल्कुल अच्छा नहीं बनने वाला। मैं अब उनसे मुकाबले के लिए तैयार हूं।'
 
डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने पर हिलेरी के स्वीकृति भाषण के एक दिन बाद अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति में ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस की दौड़ में अब कोई भला इंसान नहीं होगा।
 
नवंबर आम चुनाव का विजेता (ट्रंप और हिलेरी) 20 जनवरी, 2017 को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति पद के तौर पर शपथ लेगा।
 
उन्होंने कहा कि आप जानते हैं मैं क्या कह रहा हूं? मैं ये कह रहा हूं कि नवंबर में उन्हें हराइए। लेकिन क्या आप जानते हैं? मैंने भी अब आपसे सहमत होना शुरू कर दिया है।
 
ट्रंप ने कहा कि फिलाडेल्फिया में अपने स्वीकृति भाषण में हिलेरी को उन्हें (ट्रंप को) बधाई देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा, मैंने उत्सुकता में आकर हिलेरी के भाषण को सुना, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
 
बहरहाल, ट्रंप के प्रचार अभियान ने बिल क्लिंटन का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह गुरुवार को फिलाडेल्फिया में हिलेरी के स्वीकृति भाषण के दौरान झपकी लेते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के लिंक के साथ ट्वीट किया, 'यहां तक कि बिल क्लिंटन भी इन झूठ से थक चुके हैं, बहुत बुरा है।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें