हिलेरी ने ट्रंप पर ली 3 अंकों की बढ़त

गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (15:51 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में पंजीकृत मतदाताओं के हालिया राष्ट्रीय मतदान के मुताबिक राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अपने प्रतिद्वंद्वी एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर 3 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं।
 
पंजीकृत मतदाताओं के ऑनलाइन मतदान ‘इकॉनोमिस्ट... यूगव’ के मुताबिक हिलेरी ट्रंप पर 44 के मुकाबले 47 प्रतिशत से बढ़त बनाए हुए हैं। बहरहाल, इस सप्ताह हुए चुनाव में हिलेरी की यह बढ़त इससे पहले के चुनावों में उनके 6-7 प्रतिशत अंकों की बढ़त से कहीं कम है।
 
इस मतदान में शामिल 24 प्रतिशत लोगों ने हिलेरी के भारी बहुमत से जीतने की संभावना बताई जबकि 29 प्रतिशत ने कहा कि वे मामूली अंतर से जीत हासिल कर सकती हैं, वहीं सभी प्रमुख राष्ट्रीय चुनावों पर नजर रखने वाले ‘रियलक्लियरपॉलिटिक्स’ के अनुसार हिलेरी औसतन 5.4 प्रतिशत अंकों से बढ़त बनाए हुए हैं।
 
बहरहाल, रिपब्लिकन नेशनल कमिटी के अध्यक्ष रींस प्रीबस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में ट्रंप इस अंतर को भी खत्म कर देंगे। प्रीबस ने बताया कि लगातार अंतर को कम करना हमारे और डोनाल्ड ट्रंप के लिए अहम होने जा रहा है और अगर वे ऐसा ऐसा कर देते हैं तो ‘लेबर डे’ के बाद यह अंतर या तो बराबरी पर रहेगा या फिर वे हिलेरी से आगे ही रहेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें