ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि हम अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीत संबंधों का नया अध्याय शुरू करने के लिए यहां मिले हैं। यह करीबी मैत्रीपूर्ण रिश्तों, मजबूत व्यापार संबंधों, वैश्विक सुरक्षा और समृद्धि के लिए मिलकर बेहतर काम करने और आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने का नया चरण है।
ट्रंप ने कहा कि यह कदम महत्वपूर्ण है, क्योंकि अमेरिका और यूरोपीय संघ की कुल मिलाकर वैश्विक जीडीपी में 50 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी है। हम मिलकर वैश्विक कारोबार का 50 प्रतिशत व्यापार कर रहे हैं। यदि हम साथ हो जाएं तो दुनिया को बेहतर, अधिक सुरक्षित और समृद्ध स्थान बना सकते हैं।
ट्रंप ने कहा कि दोनों पक्ष शून्य शुल्क, गैरशुल्क बाधाओं को दूर करने और वाहन के अलावा अन्य औद्योगिक वस्तुओं पर शून्य सब्सिडी पर साथ मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं। हम सेवा, रसायन, औषधि, चिकित्सा उत्पाद के साथ-साथ सोयाबीन में व्यापार बढ़ाने पर भी काम करेंगे। यह किसानों और श्रमिकों के लिए बाजारों को खोलेगा।
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था केवल तब लाभान्वित हो सकती है, जब देश असाधारण उपायों के बिना व्यापार और निवेश दिक्कतों को हल करने के लिए रचनात्मक रूप से प्रयास करें। जर्मनी के वित्तमंत्री पीटर अल्टमायर ने ट्वीट करके कहा- 'जंकर और ट्रंप को बधाई : यह बातचीत व्यापार युद्ध को टाल सकती है और लाखों नौकरियों को बचा सकती है।' (भाषा)