पोम्पिओ ने सीनेट की विदेश संबंधों की समिति के समक्ष सांसदों से कहा कि हां, वे अब भी परमाणु सामग्री बना रहे हैं। ट्रंप ने 12 जून को सिंगापुर में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ ऐतिहासिक शिखर वार्ता की थी, जहां अमेरिका ने कहा था कि किम पूरी तरह से परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए सहमत हो गए हैं।
पोम्पिओ ने कहा कि प्रगति हो रही है और ट्रंप उत्तर कोरिया के निरस्त्रीकरण की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं। बहरहाल, उन्होंने चेतावनी भी दी कि अमेरिका उत्तर कोरिया के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण मुद्दे पर अनिश्चितकाल तक चर्चा नहीं करता रहेगा तथा हम धैर्यपूर्ण कूटनीति में शामिल हैं लेकिन हम इसे लंबे समय तक चलने नहीं देंगे।