अमेरिका ने क्यूबा के 15 राजनयिकों को निष्कासित किया
बुधवार, 4 अक्टूबर 2017 (07:57 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका ने क्यूबा में अमेरिकी अधिकारियों के स्वास्थ्य पर हुए संदिग्ध घातक हमलों से उनकी रक्षा में विफल रहने पर क्यूबा के 15 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है।
विदेश मंत्रालय का यह निर्णय हवाना में 21 अमेरिकी अधिकारियों के स्वास्थ्य को निशाना बना कर किए गए संदिग्ध हमलों के बीच आया है। इन अधिकारियों में अचानक चक्कर आना, आघात लगना, कम सुनाई देने जैसे लक्षण दिखाई देने लगे हैं।
विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा, 'विएना समझौते के अनुरूप हमारे राजनयिको की रक्षा करने में क्यूबा के असफल रहने के कारण हमने यह निर्णय लिया है।' (भाषा)