Donald Trump imposed 25 percent tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दोस्ती को ठेंगा दिखाते हुए भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं ट्रंप ने यह भी कहा कि अगस्त से भारत पर पेनाल्टी भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत दोस्त है, लेकिन वहां टैरिफ ज्यादा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत हमारा मित्र है, लेकिन उनके ज्यादा टैरिफ के कारण हमने उनके साथ व्यापार कम कर दिया है। यह बयान ट्रंप की 'अमेरिका फर्स्ट' व्यापार नीति के अनुरूप है, जो विभिन्न देशों से आयात पर उच्च शुल्क लगाने का समर्थन करती है, ताकि घरेलू उद्योगों को बढ़ावा दिया जा सके।
ट्रेड डील को लेकर वार्ता जारी : यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब दोनों देशों के बीच व्यापार संधि को लेकर बातचीत जारी है। अमेरिकी अधिकारियों और भारतीय प्रतिनिधियों के बीच कई दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक किसी अंतिम समझौते पर सहमति नहीं बन पाई है। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल भी भारत आने वाला है। ट्रंप की यह नई घोषणा इन वार्ताओं पर दबाव बढ़ा सकती है और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों में और तनाव पैदा कर सकती है।
इस बात से चिढ़ता है अमेरिका : अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी पोस्ट में कहा कि भारत की कई नीतियां अमेरिकी कंपनियों को व्यापार करने में मुश्किलें पैदा करती हैं। दरअसल, ट्रंप को इस बात की भी चिढ़ है कि भारत रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीदता है। उन्होंने कहा कि भारत रूस से बड़े पैमाने पर हथियार और तेल-गैस खरीदता है, जबकि दुनिया रूस-यूक्रेन संघर्ष को रोकने की वकालत कर रही है।
कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया : कांग्रेस ने मोदी की तीखी आलोचना करते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ ठोक दिया, साथ ही पेनल्टी भी लगा दी। नरेंद्र मोदी की 'दोस्ती' का खामियाजा देश भुगत रहा है। कांग्रेस ने आगे लिखा- मोदी ने ट्रंप का प्रचार किया, लपक-लपककर गले मिले, फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया में ट्रेंड कराया। आखिर में ट्रंप ने भारत पर टैरिफ ठोक दिया। भारत की विदेश नीति पूरी तरह फेल हो चुकी है।(एजेंसी/वेबदुनिया)