सोल। उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर जारी तनाव के बीच मंगलवार रात अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने कोरियाई प्रायद्वीप पर उड़ान भरी। माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने के इरादे से अमेरिका ने यह कदम उठाया है। अमेरिका के इस युद्धाभ्यास से कोरियाई द्वीप पर युद्ध की आशंका और बढ़ गई है।
अमेरिका के वायुसेना के अधिकारी मेजर पैट्रिक ऍपलगेट ने कहा, 'हमारे मित्र राष्ट्रों जापान तथा द. कोरिया के साथ रात में होने वाला यह संयुक्त अभ्यास एक सुरक्षित एवं प्रभावी तरीके से किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण है और यह प्रत्येक देशों के विमानों की सामरिक कौशल को दर्शाता है।'