जेलेंस्की से तीखी बहस के बाद एक्शन में डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका ने यूक्रेन के लिए रोकी सैन्य मदद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 4 मार्च 2025 (08:27 IST)
अमेरिका ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ हुई तनावपूर्ण बातचीत के बाद यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य मदद रोक (Trump Pauses Military Aid) दी है। न्यूज एजेंसी AFP ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने हवाले से बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यूक्रेन को दी जाने वाली मदद रोकने का आदेश दिया। ट्रंप के इस कदम के बाद कीव पर रूस के साथ शांति वार्ता का दबाव और बढ़ गया है।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने एक बयान जारी कर कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ किया है कि वह शांति पर फोकस कर रहे हैं। हमारे सहयोगियों को भी इस लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध होने की जरूरत है। मदद इसलिए रोकी जा रही है, ताकि इस कदम से कोई समाधान निकल सके"

यूक्रेन पर क्या होगा असर : ट्रंप का यह फैसला यूक्रेन के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। क्योंकि अब अमेरिका की तरफ से सैन्य वाहन, गोला-बारूद, अरबों डॉलर के रडार और मिसाइलें यूक्रेन को नहीं भेजे जाएंगे। बता दें कि ट्रंप ने ये कदम 28 फरवरी को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ हुई तनावपूर्ण बातचीत के बाद उठाया है। बताया जा रहा है कि ट्रंप जेलेंस्की के बर्ताव से नाराज हैं इसीलिए यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य मदद रोक दी है। अमेरिका के इस फैसले के बाद यूक्रेन के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।
Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी