रुटे ने बताया कि उन्होंने जेलेंस्की से कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन के लिए अब तक जो किया है, उसे वास्तव में उनका सम्मान करना होगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि अमेरिका यूक्रेन में स्थायी शांति लाना चाहता है, लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि हम सभी मिलकर काम करें।
ओवल ऑफिस में ट्रंप, वेंस और जेलेंस्की के बीच बहस : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने शुक्रवार को यूक्रेन में युद्ध को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की आलोचना की और उन पर अमेरिका का आभार नहीं जताने का भी आरोप लगाया। इससे पहले जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ कूटनीति के सवाल पर वेंस को चुनौती दी।