रूस ने कहा, आश्चर्य है ट्रंप ने जेलेंस्की को थप्पड़ क्यों नहीं मारा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 1 मार्च 2025 (18:00 IST)
Russia on Donald Trump and Volodymyr Zelensky meeting: रूस ने इस बात को लेकर आश्चर्य जताया है कि ‘ओवल ऑफिस’ में तीखी बहस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को थप्पड़ मारने से खुद को कैसे रोक लिया। बैठक के बाद जेलेंस्की अपना कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर व्हाइट हाउस से चले गए। उन्हें अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने थे।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘ओवल ऑफिस’ में शुक्रवार को बैठक के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी और ट्रंप ने जेलेंस्की पर 'लाखों लोगों का जीवन खतरे में डालने' का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी कार्रवाई से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता था। 
 
क्या कहा रूसी विदेश मंत्रालय ने : रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोव ने बैठक में हुई बहस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ‘टेलीग्राम’ पर लिखा कि व्हाइट हाउस में जेलेंस्की का सबसे बड़ा झूठ यह दावा था कि 2022 में यूक्रेन अकेला पड़ गया था और उसके पास किसी का समर्थन नहीं था। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि ट्रंप और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उन्हें थप्पड़ मारने से खुद को कैसे रोक लिया।
 
उल्लेखनीय है कि ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं में तीखी बहस हुई थी। ट्रंप ने जेलेंस्की को खुली धमकी दे थी। ट्रंप ने कहा था- आप हमारी वजह से ही सही सलामत है। आप हमसे इस तरह बात नहीं कर सकते, यह अमेरिका का अपमान है। आज से आपके बुरे दिन शुरू हो गए हैं। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी