वाशिंगटन। अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने छह मुस्लिम देशों के आवेदकों और सभी शरणाथर्यिों के लिए नए वीजा मानदंड तैयार किए हैं। इन मानदंडो में अमेरिका में निकट पारिवारिक अथवा व्यापारिक सहयोग की अपेक्षा जताई गई है। जिन देशों के खिलाफ अमेरिका ने सख्ती की है उनमें ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन देश शामिल हैं।
अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्यिक दूतावासों को भेजे गए नए दिशानिर्देशों के अनुसार छह देशों के आवेदकों को अमेरिका में अपने माता पिता, बच्चे, पति-पत्नी, बालिग बेटा अथवा बेटी, दामाद ,बहु अथवा भाई-बहन के साथ अपने संबंधों के साक्ष्य देने होंगे।
नए दिशा निर्देशों के अनुसार दादा-दादी, पोते-पोतियां, चाचा, चाची, भांजा-भांजी, भतीजा- भतीजी, देवर देवरानी, जेठ- जिठानी, साला और उसकी पत्नी, मंगेतर तथा विस्तारित परिवार के अन्य सदस्यों को निकट संबंधी नहीं माना जाएगा।
विदेश, न्याय तथा आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय नए मानदंडों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं और ट्रंप प्रशासन के नए यात्रा प्रतिबंध से बचने के लिए मुख्यतौर पर छह मुस्लिम देशों से आने वाले लोगों को इस पर खरा उतरना होगा।