* डोनाल्ड ट्रंप को जीत के बाद हिलेरी क्लिंटन ने फोन कर बधाई दी।
* डोनाल्ड ट्रंप को मिले 5 करोड़ 67 लाख 97 हजार 101 वोट, जबकि हिलेरी क्लिंटन को 5 करोड़ 57 लाख 41 हजार 659 वोट। हालांकि इलेक्टोरल के मामले में ट्रंप ने बाजी मार ली।
* सीएनएन ने अनुमान व्यक्त किया कि ट्रंप ने 23 राज्यों में जीत का परचम लहराया, जबकि हिलेरी ने 17 राज्यों में जीत हासिल की। चैनल के अनुसार ट्रंप फ्लोरिडा (निर्वाचन मंडल के 29 मत), जॉर्जिया (16), ओहायो (18), उत्तर कैरोलिना (15), उत्तर डकोटा (तीन), दक्षिण डकोटा (तीन), नेब्रास्का (चार), कंसास (छह), ओकलाहोमा (सात), टेक्सास (38), व्योमिंग (तीन), इंडियाना (11), केंटुकी (आठ), टेनेसी (11), मिसीसिपी (छह), अरकंसास (छह), लुइसियाना (आठ), पश्चिम वर्जीनिया (पांच), अलबामा (नौ), दक्षिण कैरोलिना (नौ), मोंटाना (तीन), इडाहो (पांच) और मिसौरी (10) में विजयी रहे।