अहम प्राइमरी में ट्रंप, हिलेरी को मिली बड़ी जीत

बुधवार, 16 मार्च 2016 (22:21 IST)
क्लीवलैंड। रिपब्लिकन डोनॉल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की अहम प्राइमरी में आज जीत दर्ज की और अपनी-अपनी पार्टियों से उम्मीदवारी की दमदार दावेदारी करने वाले इन दोनों नेताओं के बीच मुकाबला अवश्यंभावी होता दिखा रहा है। उन्होंने अपने नामांकन को सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रतिद्वंदियों को मात दे दी है।
ट्रंप ने कम से कम तीन रिपब्लिकन प्राइमरी चुनावों में जीत दर्ज करके अपनी बढ़त बरकरार रखी। उन्होंने फ्लोरिडा में शानदार जीत दर्ज करके अपने प्रतिद्वंद्वी और राज्य से सीनेटर मार्को रबियो को चुनावी दौड़ से बाहर होने के लिए मजबूर कर दिया। ‘सुपर ट्यूजडे 2. 0’ में ट्रंप ने फ्लोरिडा में जीत दर्ज करके सभी 99 डेलीगेट का समर्थन प्राप्त कर लिया।
 
69 वर्षीय रियल एस्टेट दिग्गज ने फ्लोरिडा, इलिनोइस और उत्तर कैरोलीना में शानदार जीत दर्ज की लेकिन उन्हें ओहायो में गवर्नर जॉन कैसिच के गृह राज्य में उनसे शिकस्त का सामना करना पड़ा। ट्रंप मिसौरी में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीनेटर टेड क्रूज से मामूली बढ़त बनाए हुए हैं। हिलेरी ने ओहायो, उत्तर कैरोलीना और फ्लोरिडा में बर्नी सैंडर्स को हराकर अपनी बढ़त और मजबूत कर ली।
 
68 वर्षीय हिलेरी ने कहा, ‘हमारी मुहिम के लिए यह एक और सुपर ट्यूजडे था।’ उन्होंने दावा किया कि वह ‘डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने के बहुत निकट हैं।’ हालांकि ट्रंप और हिलेरी, दोनों ने ही अपने प्रतिद्वंदियों की तुलना में कहीं अधिक संख्या में डेलीगेट हासिल कर लिए हैं लेकिन दोनों ही अपनी-अपनी पार्टियों से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित होने के लिए डेलीगेट की पर्याप्त संख्या से फिलहाल दूर हैं।
 
ट्रंप 621 डेलीगेट के साथ सबसे आगे हैं। टेक्सॉस सीनेटर टेड क्रूज के पास 396 डेलीगेट हैं जबकि रूबियो के पास 168 और केसीच के पास 138 है। ट्रंप ने अपनी जीत के बाद मियामी में दिए भाषण में पार्टी की उम्मीदवारी जीतने और नवंबर में होने वाले चुनाव में डेमाकेट्रिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी को हराने का भरोसा व्यक्त किया।
 
ट्रंप ने कहा, ‘यह एक खास शाम है। यह एक अद्भुत शाम है।’ उन्होंने पाम बीच पर दिए भाषण में कहा, ‘हमें अपनी पार्टी को एकजुट करना होगा। हम कुछ ऐसा होता देख रहे हैं जिसके कारण रिपब्लिकन पार्टी दुनिया भर में जानी जा रही है। लाखों लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं। हमारे पास शानदार मौका हैं। डेमाक्रेट शामिल हो रहे हैं। निर्दलीय भी हिस्सा बन रहे हैं।’’ इस बीच रिपब्लिकन पार्टी में कसीच ने ट्रंप को अपने 66 डेलीगेट से वंचित कर दिया।
 
प्राइमरी नतीजों के आधार पर राजनीतिक पंडितों ने कहा है कि इस बात की पूरी संभावना है कि डेमोक्रेटिक पार्टी से हिलेरी पहली महिला राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की राह पर अग्रसर हैं। हिलेरी ने कहा कि जब हम सुनते हैं कि राष्ट्रपति पद के चुनाव की उम्मीदवारी का दावेदार सभी मुसलमानों को अमेरिका में घुसने से रोकने का आह्वान करता है, जब वह प्रताड़ना का समर्थन करता है तो वह उन्हें मजबूत नहीं बल्कि कमजोर बनाता है।
 
उन्होंने कहा, ‘हमें दीवारें गिरानी चाहिए न कि दीवार खड़ी करनी चाहिए।’ ट्रंप ने चुनावी दौड़ से बाहर हुए फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रबियो को भी बधाई दी और उनकी प्रशंसा की। पार्टी उम्मीदवार बनने की दौड़ में ट्रंप और रबियो के बीच बहस के दौरान कड़वे टकराव हुए थे और दोनों वाक्युद्ध में शामिल रहे थे।
 
यह रबियो के लिए निराशाभरी रात रही और उन्हें अपने गृहराज्य में हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद उन्होंने पार्टी उम्मीदवार बनने की दौड़ से अपनी दावेदारी वापस ले ली। वहीं, ओहायो जीत से उत्साहित कैसिच ने इस दौड़ में बने रहने का संकल्प लिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें