अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अब डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार की कमान संभाली उनके बच्चों ने

- अनुपमा जैन

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के चर्चित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव की बागडोर अब उनके परिवार और बच्चे  प्रमुखता से संभालने लगे है। मीडिया रिपोर्टो के अनुसार चुनाव प्रचार में पिछले कुछ दांव सही नहीं पड़ने के बाद अब ट्रंप अब अपने बच्चो की सलाह से चुनाव प्रचार मे आगे बढ़ रहे हैं। अब उनके तीन बच्चे, बड़ा बेटा डोनाल्ड जूनियर (39) बेटी इवानका (34) और छोटा बेटा एरिक (33) पिता के चुनाव प्रचार की कमान संभालने लगे रहे है। 
 
वैसे इवानका के पति जेरेड कुशनर भी सुसर के चुनाव प्रचार से नजदीकी से जुड़ रहे हैं। ट्रंप के बच्चे मिलकर पिता की छवि बेहतर बनाने और उनकी नीतियो को सकारात्मकता के साथ जनता तक पहुंचाने के लिए कमर कसे हुए हैं। खबरो के अनुसार अपने चुनाव मे प्रचार मैनेजर कोरी लेवादोंस्की के खिलाफ चुनाव प्रचार ढंग से नही संभालने की शिकायतों के बाद उन्हें हटाने के फैसले से पहले ट्रंप ने अपने बड़े बेटे डोनाल्ड जूनियर से इस बारे मे लंबी मंत्रणा की। उसी के बाद कोरी को इस से हटा दिया गया। 
 
खबरों के अनुसार ट्रंप की संताने उनके मौजूदा चुनाव प्रचार की दिशा और तेवरों से संतुष्ट नहीं हैं और पिछले कुछ समय से और अब उन्होंने यह जिम्मा सीध खुद ले लिया है ताकि देश का राष्ट्रपति बनने के पिता के रास्ते में कोई कमी नहीं आने पाए। वे इस पर नजदीक से नजर रखे हुए है। वे खास तौर पर इस बात को लेकर खासे चिंतित हैं कि पिता सर्वेक्षणों मे डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन से पी्छे चल रहे है।
 
डोनाल्ड ट्रंप इ्न आरोपो को खासे गुस्से से बेबुनियाद करार दे चुके हैं कि उनके चुनाव मेनेजर कोरी को हटाने के पीछे उनके बच्चों की कुछ भूमिका है। वैसे कहा यह जा रहा है कि पिछले कुछ माह से ट्रंप अपने बच्चों से चुनाव प्रचार को लेकर निंरतर राय ले रहे हैं। ट्रंप महिलओं,  समलैंगिक समुदाय जैसे अनेक मुद्दों पर बेटी इवानका की राय को खासी अहमैयत देते हैं। 
 
वे कहते हैं खासतौर पर वो महिलाओं के मुद्दे पर बहुत अच्छी राय देती हैं। पिता ट्रंप का यह कहना है 'इन मुद्दों पर वो मेरी गाईड हैं।' वैसे पिता के सक्रिय राजनीति में जाने के बाद उनकी संताने ही अब तक उनका अरबों का कारोबार संभाल रही है, लेकिन अब वे पिता के राजनैतिक भविष्य को भी संवारने में जुट गए हैं। 
   
यह भी कहा  जा रहा है के अगर ट्रंप राष्ट्रपति बन जाते हैं तो इवानका उनकी बिजनेस एम्पायर की प्रमुख बन सकती हैं, लेकिन फिलहाल तो ट्रंप के पांच बच्चो में से तीन नजदीकी से उनके चुनाव प्रचार से जुड़े हैं। इस नई स्थिति के मद्देनजर अब यह सवाल भी पूछा जाने लगा है कि अगर  ट्रंप राष्ट्रपति बन जाते हैं तो उनकी संतानों की राजनीति में क्या भूमिका होगी? 
 
बड़े बेटे जूनियर से यह पूछे जाने पर कि क्या पिता के राष्ट्रपति बनने की स्थिति में सक्रिय राजनीति में उनकी अहम भूमिका होगी? बड़े बेटे जूनियर ने सवाल मजाक में उड़ाते हुए मात्र इ्तना कहा 'शायद तब मै अलास्का चला जाऊ और वहा खो जाऊ।' बहरहाल, इतना तय है ट्रंप के बच्चों की उनके चुनाव प्रचार में जिस तरह निरंतर भूमिका प्रमुख होती जा रही है, कल सक्रिय राजनीति में वे कहां होंगे, यह देखना दिलचस्प होगा। (वीएनआई) 

वेबदुनिया पर पढ़ें