रिया-नोवोस्ती समाचार एजेंसी के अनुसार, पेस्कोव ने कहा, 'हम स्पष्ट रूप से निराधार दावों और आरोपों को खारिज करते हैं।' अंतरराष्ट्रीय मामलों की स्टेट ड्यूमा कमेटी के अध्यक्ष लियोनिद स्लूत्स्की ने कहा कि रूस पर अमेरिका के प्रतिबंध और पिछले 72 घंटों में 35 एजेंटों के निष्कासन से पता चलता है कि वह (अमेरिका) किस हद तक भ्रमित है। रिया-नोवोस्ती के अनुसार उन्होंने कहा, 'वह एक बार फिर हमारे देश के खिलाफ बहुत आक्रामक कदम उठा रहे हैं।' (भाषा)