समाचार पत्र 'सैनकी शींबून' और 'क्योदा' समाचार एजेंसी ने जापान और अमेरिकी सरकार के अनाम सूत्रों के हवाले से कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में दोनों पक्षों ने अभ्यास शुरू किया था जिसमें जापानी विध्वंसक और अमेरिकी नौसैनिक पोत प्रहार बल शामिल थे। 'सैनकी' ने कहा कि इस अभ्यास का लक्ष्य परमाणु संपन्न उत्तर कोरिया के खिलाफ एक चेतावनी जारी करना था।
साथ ही इसका मकसद पूर्वी चीन सागर में जापानी-अमेरिकी सेना की मौजूदगी भी दर्ज करवाना था, जहां चीन और जापान के बीच लंबे समय से निर्जन टापूओं को लेकर विवाद चल रहा है। जापान में ये द्वीप समूह सेनकाकू और चीन में दियाओयू के नाम से पहचाने जाते हैं।