अमेरिका के विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उत्तर कोरिया में जो भी हो रहा वह चिंता का विषय है। योंगब्योन स्थित 5 मेगावाट के रिएक्टर से बचे हुए ईंधन को पुनर्प्रसंस्करण किया जा रहा है। यहीं से उन्होंने पिछली बार परमाणु परीक्षण के लिए प्लूटोनियम प्राप्त किया था। इसलिये वे इसे दोहरा रहे हैं।