यूएसए वीजा के लिए देनी होगी अपने सोशल मीडिया जानकारी

गुरुवार, 30 जून 2016 (07:06 IST)
यूएसए की संघीय सरकार ने अमेरिका जाने वाले यात्रियों के लिए फॉर्म में एक अलग कॉलम सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी देने के लिए बनाए जाने की सिफारिश की है। इस कदम से लोगों के आतंकियों के साथ संबंधों का पता लगाने में आसानी होगी। 

 
अमेरिका आने वाले यात्री जो वीजा वैवर प्रोग्राम के तहत आते हैं, यह वीजा कुछ देशों के यात्रियों को बिना वीजा के 90 दिन तक रहने की इजाजत देता है, उन्हें अपने सोशल मीडिया की जानकारी नहीं देनी होगी और फॉर्म में पासवर्ड भी नहीं मांगा जाएगा। 
 
कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने पिछले हफ्ते ही प्रपोजल दिया है जिसके अनुसार सोशल मीडिया की जानकारी मिल जाने पर जांच करना अधिक आसान होगा। यह प्रपोजल कांग्रेस द्वारा पिछले साल उस कानून के बाद आया है जिसमें वीजा वैवर प्रोग्राम में अधिक बंदिशें लगाए जाने का समर्थन किया गया था। यह बंदिशें पिछले साल पेरिस में हुए आतंकी हमले के बाद सामने आई थीं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें