वेलेंटाइन-डे का कड़ा विरोध, इस्लाम के खिलाफ

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016 (12:18 IST)
पाकिस्तान अपनी राजधानी इस्लामाबाद में वेलेंटाइन-डे (14 फरवरी) से जुड़ी सभी तरह की एक्टिविटी को बैन कर सकता है। 
 
पाकिस्तान में इस्लामिक विद्वानों की तरफ से 14 फरवरी का विरोध किया जा रहा है। वे इस तरह के सेलिब्रेशन के खिलाफ बता रहे हैं।
 
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी का तो कहना है कि गृह मंत्री निसार अली खान के निर्देशों के आधार पर वेलेंटाइन-डे को बैन करने का आदेश हो भी गया है।
 
हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अधिकारी ने बताया कि इस्लामाबाद के अधिकारी इस बैन को लागू कराएंगे और डेप्युटी कमिश्नर इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें