पेइचिंग। चीन के पूर्वी ग्रामीण इलाके में जन्मे वांग तियानफांग एक अजीब सी बीमारी से जूझ रहे हैं। वांग का जन्म साल 1987 में हुआ था और वे फिलहाल 30 वर्ष के हो चुके हैं। लेकिन उनके पैदा होने के 2 साल बाद से ही उनकी ग्रोथ नहीं हुई है। उनका शरीर आज भी किसी 2 साल के बच्चे जैसा ही है। उनकी हालत यहां तक खराब है कि वांग बोल पाने में भी असमर्थ हैं।
वांग की लंबाई सिर्फ 2 फीट 7 इंच है। वांग न सिर्फ शारीरिक रूप से बच्चे जैसे दिखते हैं बल्कि 2 साल की उम्र के बाद उनके दिमाग का भी विकास नहीं हुआ है। वांग की मां बताती हैं कि जब वांग का विकास बंद हो गया तब लोगों ने उनसे कहा था कि उन्हें अपने बच्चे को सड़क पर या मंदिर में छोड़ देना चाहिए और दूसरे बच्चे को जन्म देना चाहिए।
शारीरिक असमर्थता के कारण वांग को 24 घंटे देखभाल की जरूरत पड़ती है। वांग को खाना खिलाने से लेकर कपड़े पहनाने तक का काम उनकी मां को करना पड़ता है। उन्हें आज तक पता नहीं चल पाया है कि आखिर क्यों उनके बेटे की हालत ऐसी है? एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार यह कोई चमत्कार ही है जिसके कारण वांग इतने सालों तक जी पा रहे हैं।