उर्दू के इस ट्वीट को तारिक फतेह ने अंग्रेजी में ट्वीट किया है, जिसके मुताबिक वीना ने हजरत मोहम्मद के हवाले से कहा है- 'मेरे जो भी अनुयायी (मुस्लिम) भारत (गज़बा ए हिन्द) पर हमला करेगा उसे जिंदगी के बाद नवाज जाएगा साथ ही उसे दोजख की आग से भी गारंटी से बचाया जाएगा।
इस ट्वीट के जवाब कई लोगों ने वीना की खुलकर आलोचना की है, वहीं कुछ लोगों ने उसे मूर्ख कहा है। श्वेता गुलाटी ने कहा कि उसके ट्विटर अकाउंट के सस्पेंड कर देना चाहिए। राघव नामक एक ट्विटर हैंडल से उसे नाकाम अभिनेत्री बताया गया है।
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि आज के बाद कोई यह नहीं बोले कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। सुशील शर्मा ने कटाक्ष किया कि फिर वह (वीना) भारत आए और गज़बा ए हिन्द में अपना योगदान दे और बॉलीवुड से वह यह शुरुआत कर सकती है। एक अन्य ने लिखा कि वीना जिहादियों के उन 72 हूरों में एक होगी, जिनके मौत के बाद हासिल होने का दावा किया जाता है।