वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 20 मई 2024 (22:09 IST)
Vice President Mohammad Mukhber becomes the interim president of Iran : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु के बाद उपराष्ट्रपति मोहम्मद मुखबेर को अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है। ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह खामेनेई ने सोमवार को यह ऐलान किया। भारत में 1 और ईरान में 5 दिन का शोक मनाया जाएगा। कल तबरीज में रईसी का अंतिम संस्कार होगा। ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।  
 
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के साथ-साथ कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उत्तर-पश्चिमी ईरान में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। ईरानी अधिकारियों ने रातभर की खोज के बाद सोमवार को लापता हेलीकॉप्टर का मलबा पहाड़ी इलाके में मिलने की पुष्टि की।
ALSO READ: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, हादसा या साजिश?
ईरान के आठवें राष्ट्रपति रईसी और उनका दल शुक्रवार को अजरबैजान की सीमा पर एक बांध का उद्घाटन करने के बाद ईरान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत ईस्ट अजरबैजान के खोडा अफ़रीन क्षेत्र से लौट रहे थे, तो उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना में रईसी और श्री अब्दुल्लाहियन की मृत्यु की आधिकारिक पुष्टि के बाद सोमवार सुबह ईरानी कैबिनेट की आपातकालीन बैठक हुई।
 
ईरान में 5 दिनों के शोक की घोषणा : ईरान के आध्यात्मिक नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ने देश में पांच दिनों के शोक की घोषणा की और अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के लिए उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी।
 
खामेनेई ने रईसी की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें एक मेहनती मौलवी तथा एक लोकप्रिय राष्ट्रपति बताया, जिन्होंने अपना जीवन ईरान के लोगों, देश और इस्लाम की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा, ईरान ने गर्मजोशी भरा, विनम्र और मूल्यवान सेवक खो दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रईसी ने आलोचनाओं का सामना करते हुए ईरान के लोगों के लिए लगातार कठिन और चौबीसों घंटे काम किया।
 
ईरानी कैबिनेट ने कार्यवाहक विदेश मंत्री के रूप में उप विदेश मंत्री अली बगेरी कानी की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी। ईरानी सरकार के प्रवक्ता अली बहादुरी जहरोमी ने सोमवार को यह घोषणा की। छप्पन वर्षीय कानी राजनीतिक मामलों के लिए अब्दुल्लाहियन के सहायक के रूप में कार्यरत थे।
ALSO READ: ईरानी राष्ट्रपति की हेलिकॉप्टर क्रेश में मौत पर मोसाद क्यों हो रहा ट्रेंड?
इस बीच, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए रईसी, अमीर-अब्दुल्लाहियन और अन्य यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें तबरीज़ ले जाया गया है। अर्ध-आधिकारिक तस्नीम एजेंसी ने ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी (आईआरसीएस) के प्रमुख पीर-होसैन कौलीवंद के हवाले से बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों के शवों को एम्बुलेंस के जरिए तबरीज़ के कब्रिस्तान में ले जाया गया है। दुर्घटना में तबरीज के जुमे की नमाज के प्रतिनिधि अयातुल्ला मोहम्मद अली अल-ए-हाशेम, पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मालेक रहमती और राष्ट्रपति की सुरक्षा टीम तथा चालक दल के सदस्य मारे गए। 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा है कि द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। मोदी ने सोमवार को एक्स पर रईसी के परिवार और ईरान के लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और कहा कि भारत इस दुख की घड़ी में ईरान के साथ खड़ा है।
 
उन्होंने कहा, ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से बहुत दुखी और स्तब्ध हूं। भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।
 
अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीएव ने अयातुल्ला खामेनेई और ईरान के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। वहीं, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने ईरानी सरकार और वहां के लोगों के प्रति अपना दुख व्यक्त किया। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने सीरियाई लोगों की ओर से अयातुल्ला खामेनेई और ईरानी राष्ट्र के प्रति संवेदना व्यक्त की।
ALSO READ: कौन हैं ईरानी राष्‍ट्रपति इब्राहिम रईसी जिनकी मौत से गहराया रहस्‍य, हादसे पर उठे सवाल?
मिस्र के राष्ट्रपति ने इस दुखद घटना पर ईरान के नेतृत्व और लोगों के प्रति संवेदना और एकजुटता व्यक्त करते हुए बयान जारी किया। वहीं रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी देशभक्ति और ईरान के प्रति समर्पित सेवा का उल्लेख करते हुए घोषणा की कि रूसी दूतावास का ध्वज आधा झुकाया जाएगा। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में रईसी, अब्दुल्लाहियन और अन्य अधिकारियों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की। 
 
लेबनान के हिजबुल्लाह और इराक की पॉपुलर मोबिलाइजेशन यूनिट्स (पीएमयू) ने इस दुखद घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की। न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने ईरान के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। वहीं मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुखद दुर्घटना में मारे गए लोगों के सम्मान में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। (इनपुट एजेंसियां)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख