अब आया बिना बैटरी वाला वीडियो कैमरा

गुरुवार, 16 अप्रैल 2015 (22:05 IST)
न्यूयॉर्क। भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक के नेतृत्व में अनुसंधानकर्ताओं ने दुनिया का पहला स्व-ऊर्जा चालित वीडियो कैमरा बनाया है, जो बिना बैटरी के चलता है और प्रत्येक सेकंड में एक तस्वीर खींच सकता है।
इस प्रोटोटाइप कैमरा को विकसित करने के लिए अनुसंधानकर्ताओं ने एक पिक्सल डिजाइन किया जो न केवल प्रकाश को माप सकता है बल्कि उसे विद्युत ऊर्जा में भी बदल सकता है।
 
प्रमुख अनुसंधानकर्ता और कोलंबिया यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस के टीसी चांग प्रोफेसर, के नायर ने कहा, हम डिजिटल इमेजिंग के क्षेत्र में क्रांति लाने की दिशा में हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल ही दुनियाभर में अनेक तरह के करीब दो अरब कैमरे बेचे गए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें