टीएलएटी में पार्टनर पॉल गेर ने कहा कि हमने बैंकों के हवाले से माल्या के खिलाफ 11 सितंबर 2018 को दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की याचिक दायर की थी। इस याचिका को सुनवाई के लिये लंदन में हाई कोर्ट ऑफ जस्टिस के पास स्थानांतरित किया गया है। इसपर 2019 की पहली छमाही में सुनवाई होने की संभावना है।