माल्या प्रत्यर्पण मामले में पेश होंगे और विशेषज्ञ गवाह

मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (23:34 IST)
लंदन। विवादों में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या के वकील ब्रिटेन में जारी प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई में आज कुछ और विशेषज्ञों को गवाही के लिए अदालत में पेश करेंगे। माल्या यह स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं कि उनकी किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित कथित धोखाधड़ी के मामले में उन्हें भारत को सौंपे जाने का कोई आधार नहीं बनता है।
 
लंदन की वेस्टमिंस्टर की मजिस्ट्रेटी अदालत में सबसे पहले स्कूल ऑफ ओरिएण्टल एंड एशियन स्टडीज के राजनीति विभाग में प्रोफेसर लॉरेंस साएज भारतीय राजनीतिक व्यवस्था के बारे में अपनी एक विशेषज्ञ राय प्रस्तुत करेंगे। उनके बाद पिछले सप्ताह गवाही में पेश हुए बैंकिंग विशेषज्ञ पॉल रेक्स के साथ जिरह होगी।
 
लंदन की अदालत में माल्या के खिलाफ चार दिसंबर से शुरू हुई सुनवाई में उनके खिलाफ प्रथमदृष्टया धोखाधड़ी के खिलाफ लगे आरोपों पर गौर किया जाना है। माल्या भारतीय न्याय प्रक्रिया से बचते हुए मार्च 2016 से ब्रिटेन में रह रहे हैं।
 
जज एम्मा अर्बतनॉट ने भारत सरकार का पक्ष रख रहे क्राउन प्रोसेक्यूशन सर्विस (सीपीएस) को कल निर्देश दिया था कि वह अपने अंतिम जिरह में मामले का खाका स्पष्ट करे। उन्होंने कहा, वह इस बारे में काफी अनिश्चित महसूस करती हैं कि साजिश के इस वृहद मामले में भारतीय बैंक किस तरह शामिल रहे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी