लंदन। विवादों में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या के वकील ब्रिटेन में जारी प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई में आज कुछ और विशेषज्ञों को गवाही के लिए अदालत में पेश करेंगे। माल्या यह स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं कि उनकी किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित कथित धोखाधड़ी के मामले में उन्हें भारत को सौंपे जाने का कोई आधार नहीं बनता है।
जज एम्मा अर्बतनॉट ने भारत सरकार का पक्ष रख रहे क्राउन प्रोसेक्यूशन सर्विस (सीपीएस) को कल निर्देश दिया था कि वह अपने अंतिम जिरह में मामले का खाका स्पष्ट करे। उन्होंने कहा, वह इस बारे में काफी अनिश्चित महसूस करती हैं कि साजिश के इस वृहद मामले में भारतीय बैंक किस तरह शामिल रहे। (भाषा)