मैक्सिको में आगे बढ़ रहा है तूफान विला, हो सकता है घातक, चेतावनी जारी

Webdunia
सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 (16:44 IST)
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के निकट प्रशांत महासागर में रविवार को चक्रवात ‘विला’ मजबूत होकर ‘अत्यंत खतरनाक’ श्रेणी चार में तब्दील हो गया। इसकी वजह से मैक्सिको के पश्चिमी तट मजाल्टन और प्यूर्टो वलार्ता में आने वाले दिनों में तूफान के दस्तक देने की आशंका है।


अमेरिकी राष्ट्रीय चक्रवात केंद्र ने बताया कि यह तूफान काफी घातक साबित हो सकता है। मंगलवार को मैक्सिको के दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम मध्य में यह तूफान तेज हवाओं और बारिश के साथ आएगा।

सान ब्लास और माजल्टन के लिए तूफान की चेतावनी जारी की गई है जबकि प्लाया पेरूला से लेकर सान ब्लास और मजाल्टन से लेकर बहिया टेमपेहुया तक के लिए भी तूफान की चेतावनी प्रभावी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख