बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, हमलावरों ने मुजीबुर्रहमान के घर को आग के हवाले किया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (23:02 IST)
बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। मीडिया खबरों के मुताबिक अवामी लीग ने बंद का ऐलान किया था। ढाका सहित कई शहरों में हिंसा भड़क उठी है। मलावरों ने मुजीबुर्रहमान के घर को आग के हवाले कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान के धनमंडी स्थिति घर पर हमला किया है। कुछ उपद्रवी आवास और संग्रहालय में भी घुस गए।


 
बालकनी पर चढ़ गए और तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि आवास में आगजनी भी की गई है। इसके कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक यह हिंसा तब भड़की जब बुलडोजर जुलूस का ऐलान हुआ। यह हमला सुरक्षाबलों के सामने ही हुआ, वो भीड़ को रोकने की सिर्फ खानपूर्ति करते दिखे और भीड़ धनमंडी-32 आवास में घुस गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी