बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना का पहला बयान, पढ़िए हिंसा को लेकर क्या बोलीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 13 अगस्त 2024 (22:44 IST)
ढाका/नई दिल्ली। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने न्याय की मांग करते हुए मंगलवार को कहा कि हाल के 'आतंकवादी कृत्यों' (Terrorist acts), हत्याओं और तोड़फोड़ में शामिल लोगों की जांच कर उनकी पहचान की जानी चाहिए तथा उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।

ALSO READ: बांग्लादेश सरकार ने हॉटलाइन स्थापित की, मंदिरों पर हमलों की जानकारी देने का किया आग्रह
 
5 अगस्त को पद से हटने के बाद अपने पहले सार्वजनिक बयान में हसीना (76) ने कहा कि आंदोलन के नाम पर जुलाई से जारी हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई है। हसीना इस समय नई दिल्ली में हैं। अमेरिका में रह रहे उनके बेटे साजिब वाजेद ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपने हैंडल पर हसीना का बयान पोस्ट किया, जो बांग्ला भाषा में है।

ALSO READ: inflation in Bangladesh : राजनीतिक अस्थिरता के बीच बांग्लादेश में रिकॉर्डतोड़ महंगाई, खुदरा मुद्रास्फीति 12 साल के उच्च स्तर पर
 
बयान में हसीना ने कहा कि मैं छात्रों, शिक्षकों, पुलिसकर्मियों, गर्भवती महिलाओं, पत्रकारों, सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं, कामकाजी लोगों, अवामी लीग और उसके सहयोगी संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं, पैदल चलने वालों और कई प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों की मौत पर दुख व्यक्त करती हूं।

ALSO READ: बांग्लादेश में नहीं गिराई सत्ता, शेख हसीना के आरोपों पर पहली बार बोला अमेरिका
 
हसीना ने 15 अगस्त, 1975 को अपने परिवार के सदस्यों की नृशंस हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे अपने जैसे उन लोगों के प्रति सहानुभूति है, जो अपने प्रियजनों को खोने के दुख के साथ जी रहे हैं। मैं इन हत्याओं और आतंकवादी कृत्यों में शामिल लोगों की पहचान कर और उन्हें सजा देने के लिए उचित जांच की मांग करती हूं।

प्रदर्शनकारियों मेरे पिता का अपमान किया है। मैं देशवासियों से न्याय की मांग करती हूं।' शेख हसीना 5 अगस्त को देश छोड़कर भारत आई थीं, तब से वे यहां हैं। शेख हसीना का यह बयान बेटे सजीब वाजेद के हवाले से सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
 
शेख हसीना ने बांग्लादेशी नागरिकों से 15 अगस्त अपने पिता शेख मुजीबुर्रहमान की बरसी पर शोक मानने का आग्रह किया। 15 अगस्त 1975 को मुजीबुर्रहमान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दूसरी तरफ बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने 15 अगस्त की छुट्टी को कैंसल कर दी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी