USA government Jobs news in hindi : उद्यमी से नेता बने विवेक रामास्वामी ने अमेरिका में सरकारी नौकरियों में भारी कटौती का संकेत दिया है। रामास्वामी को टेस्ला के मालिक एलन मस्क के साथ डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशिएंसी का प्रभारी नामित किया गया है। ALSO READ: ट्रंप ने मस्क को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विवेक रामास्वामी को भी मिला अहम पद
भारतीय-अमेरिकी रामास्वामी ने फ्लोरिडा में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मैं और एलन मस्क ऐसी स्थिति में हैं कि हम लाखों गैर निर्वाचित संघीय नौकरशाहों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। हम इस तरह देश को बचाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमें पिछले चार साल में यह विश्वास करना सिखाया गया है कि हमारा राष्ट्र पतन की ओर है, हम प्राचीन रोमन साम्राज्य के अंत में हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें यह सोचना चाहिए कि हमारा राष्ट्र पतन की ओर है। मुझे लगता है कि पिछले सप्ताह जो कुछ हुआ, उसके साथ हम फिर से एक उत्थानशील राष्ट्र बन गए हैं। एक ऐसा राष्ट्र, जिसके सबसे अच्छे दिन आने वाले हैं।
रामास्वामी ने कहा कि डीओजीई का काम एक ऐसी सरकार बनाना है जिसका आकार और दायरा ऐसा हो जिस पर हमारे संस्थापकों को गर्व हो। मैं और एलन मस्क नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा हमें दिए गए आदेश को पूरा करने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि बहुत अधिक नौकरशाही का मतलब है-कम नवोन्मेष और अधिक लागत।
उन्होंने कहा कि नौकरशाह इस बात से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं कि कैसे उनके दैनिक निर्णय नए आविष्कारों को रोकते हैं और लागत बढ़ाते हैं जिससे विकास बाधित होता है।