रूस ने फ्रांस से सीरिया के लड़ाई वाले क्षेत्रों का मानचित्र मांगा

शुक्रवार, 27 नवंबर 2015 (18:02 IST)
पेरिस। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने फ्रांस से सीरिया के उन क्षेत्रों का मानचित्र मांगा है, जहां दूसरे गुट इस्लामिक स्टेट के विरुद्ध लड़ रहे हैं। रूस ने यह मानचित्र इसलिए मांगा है ताकि वह वहां हवाई हमला नहीं करे।


यह जानकारी शुक्रवार को फ्रांस के विदेश मंत्री ने दी। पुतिन गुरुवार को फ्रांस के राष्ट्रपति से बातचीत के दौरान सीरिया में इस्लामिक स्टेट तथा अन्य जेहादी गुटों पर हमले के लिए सहमत हुए।

उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति से सीरिया के उन क्षेत्रों का मानचित्र तैयार करने को कहा, जहां दूसरे गुट जो आतंकवादी नहीं है तथा इस्लामिक स्टेट के विरुद्ध लड़ रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि मानचित्र मिल जाने के बाद वे वहां हमला नहीं करेंगे।

फ्रांस के विदेश मंत्री फेवियस लारेंट ने कहा कि उनका देश सीरिया में विशेष सैन्य बल भेजने पर विचार कर रहा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें