फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया
टाटा की लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट कार ने खींची है 100 टन वजनी ट्रेन। यह कारनामा हुआ स्विट्जरलैंड में। कंपनी ने अपनी कार की खूबियों को दिखाने के लिए ऐसा वीडियो बनाया जो बेहद चौंकाने वाला था। लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट कार न सिर्फ ट्रेन को खींचा बल्कि पटरियों पर यह कारनामा किया।