#webviral धोखेबाज बॉयफ्रेंड का प्राइवेट पार्ट जलाया

एक अमेरिकन गर्लफ्रेंड को जब अपने प्रेमी के धोखीबाजी के स्वभाव का पता चला तो उसके गुस्से का ठिकाना न रहा।  यह बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के अलावा भी लड़कियों से जुड़ा था। जब इन हरकतों का पता उसकी गर्लफ्रेंड को लगा तो उसने बदला लेने का फैसला कर लिया। 

गुस्से से भरी गर्लफ्रेंड ने डॉमिनिक के प्राइवेट पार्ट को जला दिया। यह बात यकीन करने में भले ही मुश्किल हो परंतु इस घटना का वीडियो यूट्यूब पर भी डाल दिया गया है। डॉमिनिक के फेसबुक पेज पर भी यही वीडियो पोस्ट कर दिया गया है। 
 
रिपोर्ट की मानें तो गर्लफ्रेंड ने डॉमिनिक के प्राइवेट पार्ट के ऊपर कुछ ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। कुछ लोग इसे नेलपॉलिश रिमूवर भी बता रहे हैं। यह डालने के बाद गर्लफ़्रेंड ने लाइटर से आग लगा दी। 
 
वीडियो में लड़की बॉयफ्रेंड के बेहोश होने तक खड़ी है और कहती सुनाई दे रही है कि तुम्हें लगा था मुझे तुम्हारा दूसरा संबंध पता नहीं लगेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें