युद्ध पर इजराइल और फिलिस्तीन से क्या बोला चीन?

Webdunia
रविवार, 8 अक्टूबर 2023 (15:16 IST)
Israel pelastine war : चीन ने रविवार को फिलिस्तीन और इसराइल से आम नागरिकों की रक्षा के लिए तत्काल संघर्ष रोकने, संयम बरतने तथा स्थिति को और बिगड़ने से बचाने के लिए शांति बनाए रखने का आह्वान किया।
 
इसराइल और आतंकवादी समूह हमास के बीच भीषण संघर्ष से जुड़े सवाल पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि फिलिस्तीन और इसराइल के बीच मौजूदा तनाव और हिंसा में वृद्धि से चीन बहुत चिंतित है और संबंधित पक्षों से शांति बनाए रखने का आह्वान करता है।
 
हमास के चरमपंथियों ने शनिवार को एक प्रमुख यहूदी अवकाश के दौरान इसराइल पर अप्रत्याशित हमला कर दिया, जिसमें इजराइल के 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई लोगों को बंधक बना लिया गया। जवाबी कार्रवाई में इसराइल ने भी गाजा पट्टी में हवाई हमले शुरू किए, जिससे 230 से अधिक लोगों की जान चली गई।
 
प्रवक्ता ने कहा कि संघर्ष की पुनरावृत्ति एक बार फिर दिखाती है कि शांति प्रक्रिया को लंबे समय तक लटकाकर नहीं रखा जा सकता। उन्होंने कहा कि संघर्ष को समाप्त करने का मूल रास्ता 2-राष्ट्र समाधान को लागू करना और एक स्वतंत्र फिलिस्तीन राष्ट्र की स्थापना करना है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta
Photo : Univarta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख