क्या है जेरिको मिसाइल (jericho missile), इजरायल ने गिराई तो मचेगी तबाही
शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 (13:24 IST)
What is jericho missile: इजरायल और हमास की जंग के बीच इजरायल की एक महिला सांसद ने डूमडेज की बात कहकर जेरिको मिसाइल सिस्टम की दहशत बढ़ा दी है। बता दें कि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी की सदस्य रिवाइटल टैली गोटलिव ने एक्स पर कई पोस्ट किए। उन्होंने हमास के हमले के बाद बदले में उस पर भयानक कार्रवाई की बात की है। इसी बीच जेरिको मिसाइल प्रणाली के इस्तेमाल का जिक्र सामने आने पर पूरी दुनिया में इसकी चर्चा है।
गोटलिव ने एक्स पर लिखा, जेरिको मिसाइल! जेरिको मिसाइल! मैं आपसे सबकुछ करने और हमारे दुश्मनों के खिलाफ बेखौफ होकर डूमडेज (प्रलय के दिन के हथियारों) का उपयोग करने का आग्रह करती हूं। हमें अपने शस्त्रागार में मौजूद हर चीज का उपयोग करना चाहिए।
Israeli lawmaker calls for nuclear weapons to be used against Gaza:
"Jericho Missile! Jericho Missile! Strategic alert. before considering the introduction of forces. Doomsday weapon! This is my opinion. May God preserve all our strength.”
क्या है जेरिको बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम?
गोटलिव ने अपने पोस्ट में जेरिको का उल्लेख किया है, जो इजरायल के मूल बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम है। ये बेहद खतरनाक कार्यक्रम है। जिसे 1960 के दशक में शुरू किया गया था। इसका नाम वेस्ट बैंक में स्थित बाइबिल शहर के नाम पर रखा गया था। जेरिको बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली शुरू में फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी डसॉल्ट के साथ एक साझा कार्यक्रम चलाती थी। बाद में जब 1969 में फ्रांस पीछे हट गया, तो इजरायल ने अकेले अपने दम पर इस पर काम किया। अब इसे इजरायल का बेहद खतरनाक हथियार माना जाता है।
ऐसे में वहां की सांसद ने इसका जिक्र कर के एक तरह से इजरायल- हमास जंग में दहशत बढ़ा दी है। बता दें कि जेरिको-1 मॉडल साल 1973 में सामने आया था, जो योम किप्पुर युद्ध के दौरान चालू था। इसके बाद जेरिको बैलिस्टिक मिसाइल-2 सिस्टम अस्तित्व में आया, जिसकी क्षमता 1,500 से 3 हजार किलोमीटर थी. वर्तमान में जेरिको बैलिस्टिक मिसाइल-3 सिस्टम इजरायल के पास है। इसकी क्षमता 4,800 से 6,500 किलोमीटर तक है।
Edited By : Navin Rngiyal