Twitter का पतन हुआ तो क्या-क्या खो देगी दुनिया, अमेरिकी एक्सपर्ट ने गिना दिए बड़े-बड़े नुकसान
रविवार, 20 नवंबर 2022 (00:20 IST)
ईस्ट लांसिंग (अमेरिका)। साइबर सुरक्षा के खतरों और कमजोरियों का पता लगाने वाले साइबर सुरक्षा अनुसंधानकर्ता, जंगल की आग के फैलाव पर नजर रखने वाले वनअग्नि पहरेदार और स्वास्थ्य बीमा के लिए आवेदन प्राप्त करने वाले सार्वजनिक स्वास्थ्य पेशेवर के बीच क्या समानता है? ये सभी टि्वटर के डेटा के विश्लेषण पर भरोसा करते हैं।
टि्वटर एक माइक्रोब्लॉगिंग सेवा है, जिसका अर्थ है कि इसे छोटे-छोटे लिखित संदेशों और ऑडियो-वीडियो क्लिप साझा करने के लिए तैयार किया गया है। दुनियाभर में करोड़ों लोगों के बीच आसानी से सूचनाएं साझा करने के कारण टि्वटर संवाद का काफी लोकप्रिय माध्यम बन गया।
टि्वटर पर जहां लोग अपनी पसंदीदा खेल टीम, संगठनों के बारे में ट्वीट के जरिए बात करते हैं, वहीं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां बड़े पैमाने पर अपने प्रशंसकों से जुड़ने के लिए इसका सहारा लेते हैं। बीते दशक में टि्वटर काफी लोकप्रिय हुआ है।
टि्वटर पर आप जिस सार्वजनिक ट्वीट को देखना चाहते हैं, तुरंत उस तक पहुंच सकते हैं। टि्वटर लोगों के बीच होने वाले संपर्क को संजोकर रखने वाला माध्यम भी है। साथ ही दुनियाभर में इसके जरिए तथ्यान्वेषण (फैक्ट चैकिंग) का काम भी किया जाता है।
सोशल मीडिया अध्ययनकर्ता होने के नाते मेरा मानना है कि ये कार्य शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं और मानव व्यवहार को लेकर दृष्टिकोण हासिल करने के लिए समग्र डेटा का उपयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत मूल्यवान हैं।
हालांकि घोटालों और ब्रांड की नकल करने वालों के प्रसार, विज्ञानपदाताओं की कमी, कंपनी के भीतर अव्यवस्था के कारण टि्वटर के भविष्य पर सवाल खड़े होने लगे हैं। अगर टि्वटर डूब गया तो पूरी दुनिया में इसके नुकसान देखने को मिलेंगे।
टि्वटर कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण है। इससे मिलने वाले आंकड़ों की मदद से किसी आपदाग्रस्त क्षेत्र में सहायता पहुंचाने में मदद मिलती है। साथ ही इसका इस्तेमाल करके युद्ध अपराधों का भी पता लगाया गया है। यूक्रेन में, मानवाधिकार जांचकर्ताओं ने मानवाधिकार हनन के सबूत खोजने के लिए टि्वटर और टिकटॉक का उपयोग करने पर ध्यान केंद्रित किया।
ओपन सोर्स इंटेलिजेंस (ओएसआईएनटी) के मामले में भी टि्वटर काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ है। उदाहरण के लिए ओएसआईएनटी विशेषज्ञों ने तत्काल यह सबूत पेश कर दिया कि 15 नवंबर, 2022 को यूक्रेन सीमा के निकट पोलैंड के प्रजेवोदोव में गिरी मिसाइल एस-300 विमान रोधी मिसाइल हो सकती है और इसके बैलिस्टिक या क्रूज मिसाइल होने की संभावना नहीं है। साथ ही इसकी भी संभावना नहीं है कि रूस ने इसे दागा हो।
हालांकि टि्वटर पर गलत सूचना का भी दूर-दूर तक प्रसार हुआ है, लेकिन यह प्लेटफॉर्म एक वैश्विक सत्यापन तंत्र के रूप में भी भूमिका निभाता है। बड़ी संख्या में लोग टि्वटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं। बड़ी संख्या में लोगों से मिलने वाली सूचना का दूर-दूर तक प्रसार होता है।
ऐसे में सोशल मीडिया एक आधिकारिक सूचना प्रदाता की भूमिका भी निभाता है, जिससे लोगों को नई जानकारी की खोज में कुछ अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में टि्वटर कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और इसका पतन होना दुनियाभर में नुकसानदेह साबित हो सकता है।
अमेरिकी सीनेटर एडवर्ड मार्की ने टि्वटर को अमेरिकी समाज के लिए आवश्यक करार दिया है। ऐसे में अगर टि्वटर का पतन होता है, उसकी जगह कौन लेगा, इस बारे में तस्वीर साफ नहीं हुई है।(द कन्वरसेशन)
Edited by : Chetan Gour