Amarnath Yatra: भारी बारिश और खराब सड़क मार्ग से अमरनाथ यात्रा 3 अगस्त तक स्थगित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 (16:19 IST)
Amarnath Yatra postponed till August 3: अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर 3 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारी बारिश के बाद तीर्थयात्रा के दोनों मार्गों पर मरम्मत और रखरखाव का काम जारी होने के कारण यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह पहलगाम मार्ग से तीर्थयात्रा स्थगित रही और तीर्थयात्रियों के किसी नए जत्थे को गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई जबकि बालटाल मार्ग (Baltal route) से यात्रा की अनुमति दी गई। हालांकि भारी बारिश के कारण बाद में बालटाल मार्ग से भी यात्रा स्थगित कर दी गई। जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से तीर्थयात्रियों की आवाजाही लगातार दूसरे दिन भी स्थगित रही।
 
मरम्मत और रखरखाव कार्य की आवश्यकता : कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण श्री अमरनाथ जी यात्रा मार्ग के बालटाल मार्ग पर मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर 3 अगस्त तक बालटाल मार्ग से भी यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।ALSO READ: Amarnath Yatra : बालटाल के रास्ते फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, पहलगाम मार्ग से अब भी निलंबित
 
बिधूड़ी ने कहा कि यात्रा क्षेत्र में पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर हाल ही में भारी बारिश हुई है इसलिए इस भारी बारिश के बाद बालटाल मार्ग पर तत्काल रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है। कश्मीर में मूसलधार बारिश के कारण सड़कें असुरक्षित हो गई थीं, जिसके बाद बुधवार को बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई थी।ALSO READ: खराब मौसम के चलते 2 दिनों के लिए अमरनाथ यात्रा स्‍थगित, राजौरी व पुंछ में स्‍कूल कॉलेज बंद
 
संभागीय आयुक्त ने बताया कि यात्रा के पहलगाम मार्ग पर अपेक्षित मरम्मत और रखरखाव कार्य पहले से ही किया जा रहा है। कश्मीर के दोनों आधार शिविरों में भारी बारिश के कारण यात्रा 17 जुलाई को स्थगित कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अब तक 4.05 लाख से अधिक यात्री पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी