मेहुल का आरोप है कि भारतीय एजेंट ने उसे अगवा किया। उसे पीटा और नाव पर बैठाकर एंटीगुआ से डोमिनिका लाए। उसने यह भी दावा किया कि इस पूरे प्रकरण में हंगरी की नागरिक बारबरा जबारिका भी शामिल थी। अपहरण से ठीक पहले बारबरा ने मेहुल को खाने पर बुलाया। वहां पहुंचने पर जबरन अपने साथ ले गई।