Canadas foreign minister Anita Anand News: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी द्वारा घोषित नए मंत्रिमंडल में भारतीय-कनाडाई नेता अनीता आनंद को महत्वपूर्ण विभाग दिया गया है। आनंद को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। आनंद इसलिए भी सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने श्रीमदभागवत गीता पर हाथ रखकर मंत्री पद की शपथ ली थी। अनीता आनंद का नाम कनाडा के प्रधानमंत्री पद के लिए भी चला था, लेकिन उन्होंने बाद में अपनी दावेदारी वापस ले ली थी। आम चुनावों में लिबरल पार्टी की जीत के लगभग दो सप्ताह बाद नए मंत्रिमंडल की घोषणा की गई है।
अहम पदों पर रही हैं अनीता : आनंद (58) चुनाव से पहले नवोन्मेष, विज्ञान एवं उद्योग मंत्री थीं और इससे पहले भी वह रक्षा मंत्री सहित कई पदों पर रह चुकी हैं। उन्होंने मेलानी जोली की जगह ली है, जो अब उद्योग मंत्री हैं। ओकविले ईस्ट से सांसद आनंद ने शपथ लेने के तुरंत बाद एक्स पर लिखा- कनाडा की विदेश मंत्री बनाए जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं।
उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री कार्नी और हमारी टीम के साथ मिलकर एक सुरक्षित, निष्पक्ष दुनिया बनाने और कनाडाई लोगों के लिए काम करने को लेकर उत्साहित हूं। अनीता ने रक्षा मंत्री रहते हुए सेना में यौन दुराचार के खिलाफ भी कदम उठाए। कहा जाता है कि उन्होंने रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान कीव को व्यापक सैन्य मदद के साथ-साथ यूक्रेनी सैनिकों की ट्रेनिंग के लिए भी व्यवस्था की थी।