भारतीय-अमेरिकी श्रीराम कृष्णन को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप AI की कमान सौंपी है। पूंजीपति श्रीराम कृष्णन आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) पर सीनियर पॉलिसी एडवाइजर होंगे। बता दें कि श्रीराम कृष्णन के एलन मस्क के साथ भी अच्छे संबंध बताए जा रहे हैं। जानते हैं आखिर क्यों श्रीराम कृष्णन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जताया इतना भरोसा।
बता दें कि कृष्णन इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट', ट्विटर', याहू', फेसबुक' और स्नैप' में प्रोडक्ट टीमों' का लीड कर चुके हैं और वह डेविड ओ. साक्स के साथ काम करेंगे। ट्रंप ने डेविड को व्हाइट हाउस एआई एंड क्रिप्टो ज़ार' नियुक्त करने की घोषणा की है। जानते हैं कौन हैं श्रीराम कृष्णन जिन पर ट्रंप करते हैं इतना भरोसा।
कौन हैं श्रीराम कृष्णन : माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, याहू, फेसबुक और स्नैप जैसी दिग्गज कंपनियों में काम कर चुके टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के दिग्गज कृष्णन, डेविड ओ. सैक्स के साथ मिलकर काम करेंगे, जिन्हें व्हाइट हाउस एआई और क्रिप्टो जार का नाम दिया गया है। कृष्णन का अरबपति एलन मस्क के साथ काफी अच्छे संबंध है, उन्होंने 2022 में मस्क द्वारा कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद 'एक्स' को फिर से खड़ा करने के लिए उनके साथ सहयोग किया था।
कृष्णन को फरवरी 2021 में आंद्रेसेन होरोविट्ज़ (a16z) में जनरल पार्टनर नियुक्त किया गया था। साल 2023 में श्रीराम कृष्णन को फर्म के लंदन कार्यालय का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर इसका पहला स्थान था। नवंबर के अंत में उन्होंने कंपनी छोड़ दी थी। इससे पहले, कृष्णन ने प्रमुख इंटरनेट प्लेटफार्मों और ओपनएआई के चैटजीपीटी जैसे एआई-संचालित मॉडल के बीच संघर्ष को खत्म करने के लिए एक नए, टेक्नोलॉजी आधारित दृष्टिकोण का समर्थन किया।
क्या जिम्मेदारी मिली श्रीराम कृष्णन को : डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एआई से जुड़ी कई नियुक्तियों की घोषणा की। डोनाल्ड ट्रंप ने बताया, 'श्रीराम कृष्णन एआई पर। व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी' में सीनियर पॉलिसी एडवाइजर के रूप में काम करेंगे। डेविड के साथ श्रीराम एआई के क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। साथ ही वह विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद के साथ काम करते हुए एआई नीति को आकार देने तथा समन्वय करने में मदद करेंगे। भारतीय मूल के कृष्णन ने उन्हें इस पद के लिए नामित किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं अपने देश की सेवा करने और डेविड के साथ मिलकर एआई के क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व कायम रखने का जो मौका मिला है उसके लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं'
Edited By: Navin Rangiyal