जेलेंस्की और खार्किव के गवर्नर का ये डर बेबुनियाद नहीं है। कई रिपोर्ट्स इसकी तस्दीक करती हैं। यूक्रेनी सीमा के पास रूस मिसाइलें तैनात करने और हथियार जुटाने में लगा है। यूक्रेन पर S-300 मिसाइलों के साथ बड़े पैमाने पर गोलाबारी का स्पष्ट खतरा है। 20 अगस्त से पहले कई रूसी ट्रेनें यूक्रेन की सीमा के पास पहुंची हैं। साफ है कि रूस 24 अगस्त को यूक्रेन पर बड़ा हमला करने की तैयारी कर रहा हैं।
उल्लेखनीय है कि इस साल 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ी थी। माना जा रहा था कि रूस इस जंग को एक हफ्ते में ही खत्म कर देगा, लेकिन 6 महीने बाद भी रूस की ज्यादातर कामयाबी पूर्वी यूक्रेन के आसपास ही सिमटी हुई है।